शाहजहांपुर केस: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, लॉ छात्रा ने लगाया हुआ है यौन शोषण का आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (Photo Credits: Twitter)

शाहजहांपुर. लॉ छात्रा द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद (Former Union Minister Chinmayanand) पर लगाए गए यौन शोषण के बाद से सूबे की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच खबर है कि इस मामले में गिरफ्तार हुए  चिन्मयानंद (Chinmayanand) की न्यायिक हिरासत बुधवार को 14 दिन के लिए कोर्ट ने बढ़ा दी गई है. ऐसे में उन्हें अब 30 अक्टूबर तक जेल में रहना पड़ेगा.

ज्ञात हो कि मामला तूल पकड़ने के बाद एसआईटी (Special Investigation Team) ने 20 सितंबर को बीजेपी नेता (BJP Leader Chinmayanand) को गिरफ्तार किया था. इस मामले की सुनवाई अब 30 अक्टूबर को होगी. यह भी पढ़े-चिन्मयानंद केस: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हम संघर्ष करेंगे

चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी-

बीजेपी नेता चिन्मयानंद (BJP Leader Chinmayanand) फिलहाल यूपी की शाहजहांपुर जेल में बंद हैं. गौर हो कि 23 अगस्त को पीड़ित छात्रा हॉस्टल से लापता हो गई थी.जिसके बाद 24 अगस्त को छात्रा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने अपहरण और यौन शोषण का आरोप बीजेपी नेता पर लगाया था.

इस मामले में 12 सितंबर को एसआईटी ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद (Chinmayanand) से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री को उनके आश्रम से 20 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 25 सितंबर को एसआईटी ने रंगदारी मामले को लेकर छात्रा को गिरफ्तार किया था.