Surgical Strike 2: मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने कहा- पीएम मोदी आंतकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई से जीत कर रहे हासिल
पीएम नरेन्द्र मोदी व तमिलनाडु के सीएम के. पलनीस्वामी (Photo Credits Twitter)

चेन्नई:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने मंगलवार को आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उठाए जा रहे कदमों के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर संचालित आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा की गई साहसिक कार्रवाई के लिए तमिलनाडु के लोगों की ओर से मोदी को धन्यवाद दिया.

पलनीस्वामी के मुताबिक, मोदी आतंकवाद के उन्मूलन के लिए अपने कदमों के जरिए जीत हासिल कर रहे हैं. बता दें कि, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया. जिसके बाद पूरे भारत में खुशी की लहर है. लोग जमकर वायुसेना की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु को राजीव गांधी हत्याकांड के 7 दोषियों की रिहाई की मांग करनी चाहिए: एम.के.स्टालिन

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने POK में छिपकर बैठे आतंकियों के यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना का यह ऑपरेशन बेहद सफल माना गया. वहीं इस हमले के बाद पाक ने गुजरात में ड्रोन भेजा था जिसे सेना के जवानों ने मार गिराया. पाक के मंसूबों पर पानी फिर गया.