छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम अजीत जोगी कोमा में, वेंटिलेटर पर रखा गया
अजीत जोगी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janta Congress Chhattisgarh) के अध्यक्ष अजीत जोगी (Ajit Jogi) कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा रायपुर के जिस निजी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया है उसके अनुसार उनके दिमाग में सूजन भी आ गया है.

सुचना के अनुसार अजीत जोगी का उपचार डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में किया जा रहा है. ओमर के अलावा उनके साथ सुपर स्पेशलिस्ट 8 डॉक्टरों की टीम भी जोगी के इलाज में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि फिलहाल, उनकी हार्ट बीट कंट्रोल में है और ब्लड प्रेशर भी दवाओं के लेने से कंट्रोल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव में बसपा ने दिया कांग्रेस को झटका अजित जोगी संग करेगी गठबंधन

बता दें अजीत जोगी वर्तमान समय में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं उनकी पत्नी रेनु जोगी कोटा क्षेत्र से विधायक हैं. जोगी वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा वर्ष 2003 तक मुख्यमंत्री बनें रहे.

छत्तीसगढ़ में साल 2003 में हुए विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस बीजेपी से पराजित हो गई थी. इसके बाद राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के बाद अजीत जोगी ने साल 2016 में नई पार्टी का ऐलान किया था.