Chhattisgarh Govt Formation: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद दिल्ली से सीएम के नाम पर मुहर लगी. मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में मुलाकात की.
छत्तीसगढ़ में सीएम पद के ऐलान के बाद स्पीकर कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका भी फैसला हो गया है. पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा में स्पीकर चेयर पर बैठेंगे.
2 डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़ में सीएम के ऐलान के बाद, दो डिप्टी सीएम का भी ऐलान हुआ है. इनमें अरुण साव और विजय शर्मा दोनों को उपमुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किया गया है.
#WATCH | Former Chhattisgarh CM Raman Singh says, "It is a big achievement that a deserving candidate has been given the responsibility of the CM...Vishnu Deo Sai will definitely succeed with the new opportunity...Everyone's responsibility in the party is decided...Two Deputy CM… pic.twitter.com/OVQIYNI9pn— ANI (@ANI) December 10, 2023
सीएम बनने के बाद बोले, स्वीकृत होंगे 18 लाख आवास
विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा. आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला कार्य होगा.
#WATCH | Former Chhattisgarh CM and BJP leader Raman Singh announced the name of Vishnu Deo Sai as the next CM of Chhattisgarh during the BJP legislature meeting in Raipur, earlier today. pic.twitter.com/TAhzeBj64E
— ANI (@ANI) December 10, 2023
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें जीतीं थीं, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई. भाजपा को 2018 में आदिवासी बहुल सीटों पर भारी झटका लगा था, लेकिन इस बार पार्टी ने इन इलाकों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 29 सीटों में से 17 सीटें जीत लीं.