Tamil Nadu Assembly Election: DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने चेपक से चुनाव लड़ने के लिए दिया इंटरव्यू, देखें तस्वीर
उदयनिधि स्टालिन ने पार्टी मुख्यालय में दिया साक्षात्कार (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 7 मार्च: तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) का शनिवार को एक साक्षात्कार पार्टी मुख्यालय में डीएमके चुनाव समिति द्वारा लिया गया. उदयनिधि स्टालिन चेपक विधानसभा क्षेत्र (Chepauk Assembly Election) से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे हैं.

बता दें कि चेपक विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम करुणानिधि (M Karunanidhi) तीन बार निर्वाचित हुए थे और डीएमके विधायक जे अन्बझगन भी इसी क्षेत्र से जीते थे. जे अन्बझगन की हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आ जानें से निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि चेपक विधानसभा क्षेत्र से 1996, 2001 और 2006 में विजयी हुए थे.

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Assembly Election: तमिलनाडु में AIADMK ने छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,CM के. पलानीस्वामी एडप्पादी से लड़ेंगे और डिप्टी CM बोधिनायकुर से

गौरतलब हो कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक का गठबंधन है. सूत्रों की माने तो अभिनेता से राजनेता बने उदयनिधि स्टालिन को उनके पिता एमके स्टालिन ने चुनाव क्षेत्र में आने से मना किया है. इसके बावजूद वह साक्षात्कार के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

चुनाव के बारे में उदयनिधि का कहना है कि उन्हें चुनावी अभियान में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और राज्य की जनता सरकार परिवर्तन का इंतजार कर रही है. उनका मानना है कि 2021 विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन निश्चित होगा.