छत्तीसगढ़ में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं . छत्तीसगढ़ में नवंबर में 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. नक्सल प्रभावित इस राज्य में 12 नवम्बर को 18 सीटों पर और 20 नवम्बर को 72 सीटों पर मतदान हुआ था. मतगणना 11 दिसम्बर को होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में मामूली कमी के साथ 76.35 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2013 में हुये विधानसभा चुनाव में मतदात का प्रतिशत 77.40 रहा था.
बहरहाल, इन चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान कुछ देर में आना शुरू हो जाएंगे. लगभग सभी प्रमुख चैनलों ने एग्जिट पोल किए हैं. इन अनुमानों को देखने के लिए आप हमारे साथ बने रहें. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे चरण में 72 सीटों पर 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की 38 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. कुरुद विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 88.99 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान रायपुर (उत्तरी) सीट पर 60.03 प्रतिशत दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल
News 24:
BJP-36-42
Congress- 45-51
अन्य- 4-8
India News
BJP: 43
Congress: 40
अन्य: 7
AAJ TAK
BJP: 21-31
Congress: 55-65
अन्य: 7
NEWS 24
BJP: 45-51
Congress: 36-42
राज्य में पिछले चुनाव में पहले चरण के दौरान 75.93 प्रतिशत और दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 77.72 रहा था. छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 1.05 प्रतिशत कम मतदान हुआ.