छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: इन दो दिग्गज नेताओं में से 1 बनेगा सूबे का अगला मुख्यमंत्री
टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष हैं. वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में रमन सरकार खिलाफ लगातार आक्रामक रहे. वे 2008 से विधानसभा में अंबिकापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी माता देवेंद्र कुमारी मध्य प्रदेश की सिंचाई मंत्री रह चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ में अभी तक सीटों पर प्राप्त रुझान के अनुसार कांग्रेस 60 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार अंबिकापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ताम्रध्वज साहू और पाटन सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं. आयोग के अनुसार मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर), महेश गागड़ा (बीजापुर), अमर अग्रवाल (बिलासपुर), बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर नगर दक्षिण), दयालदास बघेल (नवागढ़) सीट से पीछे चल रहे हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा सीट से आगे चल रहे हैं.
बहरहाल, कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ गई हैं. सभी की नजर अब सूबे के अगले मुख्यमंत्री की ओर हैं. वैसे सूबे में कांग्रेस के दो नेता अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. पहला नाम है सूबे के अध्यक्ष भूपेश बघेल का और दूसरा नाम है दूसरा नाम है छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का.
भूपेश बघेल:
कांग्रेस की ओर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. 2014 छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष बने बघेल सूबे में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को तत्कालीन मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले के एक किसान परिवार में हुआ था. सूबे में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में बघेल का अहम योगदान है. 1985 में बघेल भारतीय युवा कांग्रेस में शामिल हुए और 1990 से 1994 तक यूथ कंग्रेस दुर्ग जिला (ग्रामीण) के अध्यक्ष रहे.
बघेल को दिसंबर 1998 में दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री का पद मिला. इसके बाद 1999 में उन्हें परिवहन मंत्री बना दिया गया. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्हें राज्य का पहला राजस्व मंत्री बनाया गया. वह 2003 से 2008 तक छत्तीसगढ़ विधान सभा में विपक्ष के उप नेता थे. अगर सूबे में कांग्रेस की सरकार आती है तो बघेल को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता हैं.
टीएस सिंहदेव:
टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष हैं. वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में रमन सरकार खिलाफ लगातार आक्रामक रहे. वे 2008 से विधानसभा में अंबिकापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी माता देवेंद्र कुमारी मध्य प्रदेश की सिंचाई मंत्री रह चुकी हैं. टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पूरे राज्य की जनता से राय लेने का अभियान चलाया था. 80 फीसद प्रत्याशी भी उनकी पसंद के उतारे गए.