नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी(टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू अब दक्षिण के दो बड़े नेता कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और डीएमके के प्रमुख स्टालिन से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को नायडू, एचडी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से मुलाकात करेंगे. वहीं, शुक्रवार को वे स्टालिन के साथ मीटिंग करेंगे.
बता दें कि कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को शानदार सफलता मिलने के बाद गैर बीजेपी पार्टियों के महागठबंधन बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं. इसी के चलते नायडू कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से मुलाकात करने वाले हैं.
Karnataka CM HD Kumaraswamy and Andra Pradesh CM N Chandrababu Naidu will meet former PM HD Devegowda today at his Padmanabha Nagar residence in Bengaluru and will hold discussions: Karnataka CMO (file pics) pic.twitter.com/ozyU9lJTNz
— ANI (@ANI) November 8, 2018
ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के प्रमुखों से मुलाकात की थी. कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को देश की रक्षा के लिए ‘‘लोकतांत्रिक विवशता’’ बताया था. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नायडू ने आंध्र और तेलंगाना में कांग्रेस और टीडीपी के एक साथ आने की घोषणा कर दी. माना जा रहा है कि चंद्रबाबू की विपक्षी नेताओं से ये मुलाकात 2019 में होने वाले आमचुनावों को लेकर भी विपक्ष के गठबंधन की कोशिश है.