दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: अलका लांबा चांदनी चौक सीट से रुझानों में पीछे, आप उम्मीदवार प्रहलाद सिंह साहनी आगे
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू है. इसी बीच 70 सीटों के रुझान भी सामने आ रहे हैं. वही कांग्रेस को इस चुनाव भी कुछ खासा फायदा होता नहीं दिखाई पड़ रहा है. रुझानों में कांग्रेस का कहीं से भी खाता खुलता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली चांदनी चौक से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा (Alka Lamba) पीछे चल रही हैं. जबकि आप पार्टी के प्रहलाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं. बताना चाहते है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. आप ने उन्हें टिकट भी दिया और वे विधायक भी बनी. लेकिन पार्टी में नेताओं से उनकी नहीं बनी और उन्होंने आप को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही रुझानों से गदगद अरविंद केजरीवाल भी सुबह 8.47 बजे अपने पिता और पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं.

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को वोटिंग हुई थी. आज वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई है. इस सीट से चुनाव में उतरी अलका लांबा AAP से कांग्रेस में आ गईं तो यहां से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद साहनी आम आदमी पार्टी छोड़ आ गए है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 Live Updates: रुझानों में AAP बहुमत की ओर, चुनाव आयोग के मुताबिक आप और बीजेपी में बराबर की टक्कर

वही अब तक रुझानों के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी 50, बीजेपी 20 और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलता दिख रहा है. चांदनी चौक एक वीआईपी विधानसभा सीट मानी जाती है.  शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बढ़त देखते हुए पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है.