Kerala Gold Smuggling Case: कोयंबटूर में केंद्रीय जांच एजेंसी ने सुनारों पर मारे छापे
केंद्रीय जांच एजेंसी (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 9 सितम्बर: केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सुनारों (गोल्डस्मिथ) के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की. ये छापे केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस के सिलसिले में मारे जा रहे हैं. एनआईए की चार सदस्यीय टीम बुधवार सुबह कोयंबटूर के नंदकुमार के घर पहुंच कर तलाशी ली.

बता दें कि गोल्ड स्मलिंग केस तब सामने आया था जब तिरु वनंतपुरम में यूएई कांसुलेट के एक पूर्व कर्मचारी पी.एस. सरिथ को कस्टम के अधिकारियों ने 30 किलो सोना दुबई से केरल लाने में मदद करने के आरोप में पकड़ा.

यह भी पढ़ें: Kerala Gold Smuggling Case: केरल सचिवालय में लगी आग, विपक्ष का आरोप- गोल्ड स्मगलिंग की फाइलें जलाने की साजिश

ये मामला तब और बड़ा हो गया जब कांसुलेट की एक और पूर्व कर्मचारी स्वपना सुरेश, जो केरल सरकार की आईटी विभाग में पदस्थ थी, का नाम आया. उसका मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर से भी लिंक सामने आया था.