Case Registered Against AAP MLA Kuldeep Kumar: AAP विधायक कुलदीप कुमार पर मामाल दर्ज, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद गए थे हाथरस
आम आदमी पार्टी (AAP) के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ( MLA Kuldeep Kumar) पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. दरअसल विधायक कुलदीप कुमार हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे. विधायक कुलदीप उस वक्त हाथरस गए थे जब वो कोरोना से संक्रमित थे. दिल्ली AAP विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कुलदीप ने 29 सितंबर को घोषणा की थी कि पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुखार होने की वजह से मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मैं घर पर होम आइसोलेशन में रहूंगा. उन्होंने अपील कर लोगों से कहा था कि मुझसे मुलाकात करने वाले लोग भी अपना टेस्ट करा लें.
आम आदमी पार्टी (AAP) के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ( MLA Kuldeep Kumar) पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. दरअसल विधायक कुलदीप कुमार हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे. विधायक कुलदीप उस वक्त हाथरस गए थे जब वो कोरोना से संक्रमित थे. दिल्ली AAP विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कुलदीप ने 29 सितंबर को घोषणा की थी कि पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुखार होने की वजह से मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मैं घर पर होम आइसोलेशन में रहूंगा. उन्होंने अपील कर लोगों से कहा था कि मुझसे मुलाकात करने वाले लोग भी अपना टेस्ट करा लें.
लेकिन मामाल तब बढ़ गया जब कुलदीप कुमार ने 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में अपनी यात्रा के वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई थी. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना होने के बावजूद अपने घर से बाहर निकलकर दूसरों की जान को जोखिम में डालकर AAP के विधायक कुलदीप सिंह ने बहुत बढ़ा अपराध किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्यों अभी तक मौन धारण करके बैठे हैं? जनता को जवाब दें कि अभी तक उन्होंने क्या कार्यवाई करी.
ANI का ट्वीट:-
वहीं, हाथरस से लौटने के बाद आप विधायक कुलदीप ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा था, हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूं. परिवार में डर पैदा किया जा रहा है. ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है. हैरानी की बात यह है.