उत्तर प्रदेश हिंसा के लिए SP सांसद शफीकुर्रहमान सहित 17 के खिलाफ मामला दर्ज
समाजवादी पार्टी (Photo Credits: IANS)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विरोध प्रदर्शन में भीड़ के हिंसक होने के मामले में संभल से सपा सांसद शफीकुर्र हमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया, "सपा सांसद के अलावा सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, नगर पालिका अध्यक्ष के पति हाजी शकील समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."

फिरोज खान को आजम खान का बेहद करीबी माना जाता है. अब तक संभल में दर्ज मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. उधर संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, "गुरुवार को हुए प्रदर्शन में हमारे खिलाफ पुलिस ने बेवजह केस दर्ज किया है. वह बिल्कुल झूठा मामला है. हमारा किसी भी प्रदर्शन से कोई ताल्लुक नहीं है."

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून पर 30 दिसंबर को BJP की बैठक, पार्टी के सभी महासचिव होंगे उपस्थित

ज्ञात हो कि गुरुवार को नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में लखनऊ और संभल में उग्र प्रदर्शन के बाद उप्र. पुलिस तेज कार्रवाई कर रही है. लखनऊ में 112 लोगों को हिरासत में लिया गया है, नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है और सोशल मीडिया पर भी पुलिस अभियान चला रही है.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, प्रदेश में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 13 लोगों पर अभियोजन पंजीकृत किया गया है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 1786 ट्विटर पोस्टों, 30-37 फेसबुक और 38 यूट्यूब पोस्टों की रिपोर्ट पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.