CAA Protest: जमानत पर रिहा होने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने किया ये ट्वीट
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर (Photo Credits: Facebook)

Chandrashekhar Azad Released: जमानत मिलने के बाद भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद दिल्ली के तिहाड़ जेल से रिहा हुए. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक कोई संविधान विरोधी कानून लागू नहीं होगा. बता दें कि पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें बुधवार को जमानत दे दी गयी थी. उनकी रिहाई के दौरान उनके काफी समर्थक जेल के बाहर मौजूद थे.

बहरहाल, रिहा होने के बाद आजाद ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने संविधान को बचाने की बात कही. उन्होंने लिखा, "दोस्तों जय भीम, मैं वापिस आ गया हूँ आपका प्यार साथ है तो किसी जेल की परवाह नहीं. बाबा साहब के संविधान को हम सब मिलकर बचाएंगे, किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जब तक मैं जिंदा हूं तब तक कोई संविधान विरोधी कानून लागू नहीं होगा. जय भीम,जय संविधान,जय भारत"

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को जमानत दी थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ राहत दी थी. आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा था कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे. अदालत ने यह भी कहा था कि सहारनपुर जाने से पहले आजाद जामा मस्जिद समेत दिल्ली में कही भी जाना चाहते हैं, तो पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट करेगी.