मुंबई: देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) का विरोध जारी है. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने शुक्रवार (24 जनवरी) को महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्यव्यापी बंद का आव्हान किया है. जिसके मद्देनज़र मुंबई (Mumbai) में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक वंचित बहुजन अघाड़ी के बंद को लेकर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. संवेदनशील जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. राज्य के कई स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन से अपील की गई है कि वे 24 जनवरी को 'महाराष्ट्र बंद' के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थान बंद रखें. नागरिकता कानून का विरोध कर रहे मुख्यमंत्रियों के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
बंद का आह्वान होने के कारण मुंबई में कड़ी सुरक्षा की गई । https://t.co/Kg9IQC4de8 pic.twitter.com/14cCCpgvqu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2020
वीबीए अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने कहा था कि वह इस मुद्दे को लोगों के सामने लाने के लिए 24 जनवरी को महाराष्ट्र में बंद बुला रहे है. इसके अलावा अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाने के लिए भी बंद का आव्हान किया गया है. इससे पहले वीबीए नेता ने सीएए और एनआरसी को अनुसूचित जातियों (एससी) और जनजातियों के खिलाफ होने का दावा किया था.
पुणे में हालात सामान्य-
Maharashtra: Normal life continues in Pune amid statewide bandh called by Vanchit Bahujan Aghadi (VBA) today, in protest against #CitizenshipAmendemntAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/M6CwjpG4fo
— ANI (@ANI) January 24, 2020
उधर, मुंबई में सीएए और एनआरसी के खिलाफ एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) प्रमुख शरद पवार भी आज विरोध प्रदर्शन करेंगे. हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन के दौरान शरद पवार ने वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के साथ मंच साझा किया और गांधी शांति यात्रा में हिस्सा लिया.