कांग्रेस उम्मीदवार ने 25,492 वोटों से जीती आरआर नगर विधानसभा सीट
तृणमूल कांग्रेस ने 62896 वोटों से जीती महेशतला विधानसभा सीट
WATCH: Celebrations outside Samajwadi Party office in Lucknow after the party won Noorpur Assembly seat pic.twitter.com/QXYQreVWWz— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2018
कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
#Karnataka: Congress candidate Muniratna has won by 41162 votes from Rajarajeshwari Nagar assembly constituency— ANI (@ANI) May 31, 2018
Kerala: CPIM leading with 20956 votes from #Chengannur assembly seat— ANI (@ANI) May 31, 2018
13वें राउंड में गोमिया सीट पर जेएमएम प्रत्याशी बबीता देवी AJSU उम्मीदवार लंबोदर महतो से 8952 वोट से आगे
12वें राउंड की गिनती के बाद BJP को 134884, शिवसेना को 115142 वोट
कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आज उपचुनाव के रिजल्ट का ऐलान होगा जिसके साथ ही एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव आयोग की तरफ से पहले ही साफ कह दिया गया था कि इस बार के उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.
लोकसभा उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कैराना, महाराष्ट्र में पालघर, भंडारा-गोंदिया तथा नगालैंड की एकमात्र संसदीय सीट पर वोटिंग हुई थी. विधानसभा की सीटों में उत्तरप्रदेश में नूरपुर, पंजाब में शाहकोट, बिहार में जोकिहाट, झारखंड में गोमिया और सिल्ली, केरल में चेनगान्नूर, महाराष्ट्र में पालुस कंडेगांव, मेघालय में आमपाती, उत्तराखंड में थराली और पश्चिम बंगाल में महेशताला शामिल हैं.
केंद्र में काबिज बीजेपी और संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के बीच 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं के 2 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. आयोग ने कहा की 184 सवेदनशील मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जायेगी.
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा उपचुनावों में वीवीपैट मशीनों में खराबी के कारण उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, और नगालैंड के 123 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान के आदेश दिए थे. उत्तर प्रदेश में कैराना, महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया और नगालैंड के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के एक सौ 23 मतदान केंद्रों पर कल दोबारा वोट पड़े.