बजट सत्र का दूसरा चरण आज से होगा शुरू, दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामे के आसार

कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि पार्टी दिल्ली हिंसा का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाएगी. सीपीआई और आप के सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली के दंगों के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है.

लोकसभा (Photo Credits : IANS)

Budget Session 2020: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है. सदन में इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं. दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष सरकार को घेरेगा. दिल्ली हिंसा के मुद्दे को कांग्रेस (Congress) संसद में पूरे जोरशोर से उठाते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की मांग करने वाली है और इसलिए वो संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर बहस कराने की मांग कर सकती है, रविवार को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि पार्टी दिल्ली हिंसा का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाएगी. सीपीआई और आप के सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली के दंगों के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है.

इस मुद्दे पर सीपीआई के केके रागेश, टीके रंगराजन और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. रागेश द्वारा राज्यसभा सचिवालय को भेजे नोटिस में सोमवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली दंगों के मुद्दे पर सभापति से चर्चा कराने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में 42 निर्दोष लोगों की जान चली गई और लगभग 200 लोग घायल हुए. इसे जनहित से जुड़ा गंभीर विषय बताते हुए तीनों सदस्यों ने इस पर चर्चा कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने की जनता से अपील, कहा- लोग अफवाहों पर ना दें ध्यान, हालात बिल्कुल सामान्य.

तीन अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र 

बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था. दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस आक्रामक मूड में है, कांग्रेस दिल्ली पूरे ममाले में गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है, ऐसे में वो आज कांग्रेस आज दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर बहस कराने की मांग सदन के सामने रख सकती है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली में दंगा फैलाने वालों और पुलिस ऑफिसरों के बीच में मिलीभगत हो सकती है इसलिए इस पर जरूर चर्चा होनी चाहिए, इसके साथ की कांग्रेस दिल्ली हिंसा की जांच संसद की समिति से कराने की मांग कर सकती है. दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार बजट सत्र के दूसरे चरण में कई अहम विधेयक पेश करेगी.

Share Now

\