
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हुए हिंसा के बाद अब हालात धीरे- धीरे सामान्य हो रहे हैं. लोग अपने घरों से निकलकर अब काम पर भी जाना शूरू कर दिए है. इस बीच दिल्ली में हिंसा वाले इलाकों में देखा गया कि लोग अपनी जली हुई दुकानों को फिर से बनाने में लग गए हैं. जिनकी दुकाने दंगाइयों से बच गई है वे खोल रहे हैं. इसी बीच रविवार को अफवाह उड़ी की दिल्ली में एक बार फिर से हिंसा भड़क सकती है. जिसके बाद पुलिस के पास लोग परेशान होकर फोन करने लगे. ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोगों से संयम बरतने के साथ ही ऐसे अफवाहों पर ध्यान ना देने और पुलिस का सहयोग करने को कहा गया.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा (MS Randhawa) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि लोग ऐसे किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें. पूरे शहर में हालात सामान्य हैं. विभाग से जुड़े आला अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं. इस किस्म के कुछ कॉल जरूर आये हैं. लेकिन मै दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे उन पर ध्यान न दें. रंधावा ने कहा कि हमें पुश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और ख्याला से कुछ घबराहट भरे फोन कॉल आए हैं. जिन्हें कहा गया है कि वे ऐसे अफवाहों को लेकर ना घबराएं पुलिस उनके साथ है. यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा को लेकर सोनिया गांधी का बीजेपी पर निशाना: कहा ये प्री-प्लान्ड था, गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहिए इस्तीफा
प्रवक्ता एमएस रंधावा का बयान:
दिल्ली पुलिस PRO एम.एस. रंधावा: स्थिति सामान्य है। कुछ कॉल आ रही हैं, इनपर ध्यान न दें। हम इन पर कार्रवाई करेंगे। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है, इनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। दिल्ली पुलिस का सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। #DelhiViolence pic.twitter.com/z3771QBxeY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020
दिल्ली पुलिस का ट्वीट:
Joint CP, Western Range and @DCPWestDelhi clarifying that the situation is completely peaceful and normal. pic.twitter.com/8rWmP1x2T1
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
इस तरफ के अफवाह फ़ैलाने को लेकर ही दिल्ली पुलिस दो संदिग्ध को पकड़ा है. जिन्हें पुलिस स्टेशन लाये जाने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. ताकि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
पुलिस ने दो संदिग्ध को पकड़ा:
Delhi Police on rumour-mongering in the city: Two suspects have been apprehended and brought to a police station for further action. pic.twitter.com/LPom6j30ax
— ANI (@ANI) March 1, 2020
वहीं ऐसे अफवाहों को लेकर आप की तरफ से आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ शरारती व असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं. मेरे पास नारायणा, राजेन्द्र नगर और पांडव नगर से लोगों को फोन आ रहे हैं. आप सब निश्चिंत रहिए, मैंने पुलिस के आला अधिकारियों से बात करी है, स्तिथि बिल्कुल सामान्य और शांत है.
कुछ शरारती व असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं। मेरे पास नारायणा, राजेन्द्र नगर और पांडव नगर से लोगों को फोन आ रहे हैं। आप सब निश्चिंत रहिए, मैंने पुलिस के आला अधिकारियों से बात करी है, स्तिथि बिल्कुल सामान्य और शांत है।
अफवाहों से बचें।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 1, 2020
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी से सीएए के विरोध और समर्थन में शूरू हुए हिंसा की आग धीरे-धरी पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैल गई. जिसके बाद लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस बीच जहां राज्य सरकार को करोड़ रुपये का नुकसान हुआ . वहीं इस हिंसा में अब 45 लोगों की जानें जा चुकी है. वहीं अभी भी बड़े पैमाने पर लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इस हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 254 एफआईआर दर्ज कर बड़े पैमाने पर लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही लोगों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ कर रही है.