Budget 2020: DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन का केंद्र पर हमला, कहा- बजट में गरीब, पिछड़े और बेरोजगार लोगों के लिए कुछ भी नहीं
बजट 2020 को लेकर डीएमक के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. चेन्नई में रविवार को एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट 2020 में गरीब, पिछड़े और बेरोजगार लोगों के लिए कुछ भी नहीं है
Union Budget 2020: केंद्रीय वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में साल 2020 के लिए आम बजट (Budget 2020) पेश किया. उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर दूसरी बार बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने दीर्घकालिक प्रभाव वाले कई सुधारों की घोषणा की, जिनका मकसद लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि के उपायों के जरिए इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) को ऊर्जावान बनाना है. बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट महत्वाकांक्षी भारत, हमारा संरक्षित समाज और सबके लिए आर्थिक विकास जैसे तीन विषयों पर केंद्रित है. बजट की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बजट में विजन और एक्शन दोनों है.
वहीं इस बजट को लेकर डीएमक (DMK) के अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. चेन्नई में रविवार को एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट 2020 में गरीब, पिछड़े और बेरोजगार लोगों के लिए कुछ भी नहीं है, बल्कि बजट अमीरों की रियायत के लिए पढ़ा गया था. इस बजट में गरीबों और दलितों के कल्याण या बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं है. यह भी पढ़ें: Union Budget 2020: पीएम मोदी ने चौतरफा विकास वाले बजट के लिए निर्मला सीतारमण की तारीफ की, बोले ‘इसमें विजन भी और एक्शन भी’
एक ओर जहां निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष बजट को लेकर केंद्र पर हमलावर भी हो रहा है. गौरतलब है कि मंदी के बीच घट रहे रोजगार की चिंताओं को दूर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक के पहले बजट में एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी जैसे रोजगार देने वाले प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है. इससे रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन विपक्ष इस बजट की आलोचना कर रहा है.