Budget 2019 का सोशल मीडिया पर रहा जलवा, इन मजेदार मीम्स को देख आप हंसने को होंगे मजबूर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. सोशल मीडिया पर आज सिर्फ बजट की ही चर्चा थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. कुछ यूजर्स ने बजट को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा तो वही कुछ ने सरकार के इस बजट पर मजेदार मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

बजट पर शेयर किए गए मजेदार मीम्स (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2019-20 (Financial Year 2019-20) का आम बजट शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया. निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश किया था. सोशल मीडिया (Social Media) पर आज सिर्फ बजट की ही चर्चा थी. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #Budget2019 #BudgetForNewIndia जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. इन हैशटैग के जरिए यूजर्स ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. कुछ यूजर्स ने बजट को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा तो वही कुछ ने सरकार के इस बजट पर मजेदार मीम्स (Memes) के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

ट्विटर पर एक यूजर ने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' बॉलीवुड गाने की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक मजेदार मीम पोस्ट किया. वहीं, एक और यूजर ने 'गोलमाल 3' फिल्म का एक तस्वीर इस्तेमाल करते हुए मीम शेयर किया. इसके अलावा यूजर्स ने 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों के तस्वीरों का उपयोग करते हुए एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स शेयर किए. यह भी पढ़ें- Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत के इतिहास में केंद्रीय बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बन गई हैं. निर्मला सीतारमण से पहले, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केंद्रीय बजट पेश करने वाली अब तक की और एकमात्र महिला थीं. साल 1970 में इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 का बजट पेश किया था.

Share Now

\