लोकसभा चुनाव 2019: BSP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, नगीना से गिरीश चंद्र को उतारा मैदान में

बीएसपी के उम्मीदवारों की लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने सामजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम सुनिश्चित किए हैं. बीसपी ने मेरठ और सहारनपुर में मुस्लिम वोट बैंक को देखते हुए हाजी याकूब और फजलुर्रहमान को मैदान में उतारा है.

मायावती (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए बीएसपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, गौतमबुद्धनर से सतबीर नागर, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रूचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीएसपी के उम्मीदवारों की लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने सामजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम सुनिश्चित किए हैं. बीसपी ने मेरठ और सहारनपुर में मुस्लिम वोट बैंक को देखते हुए हाजी याकूब और फजलुर्रहमान को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

बता दें, उत्तर प्रदेश में मायावती (Mayawati) की बहुजन समाज पार्टी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इनके अलावा अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी भी इस गठबंधन का हिस्सा है. बीएसपी 38,एसपी 37 और आरलीडी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Share Now

\