Karan Bhushan Convoy Accident Case: यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले से हुए हादसे पर उनके पिता बृज भूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बृज भूषण शरण सिंह अपने बेटे करण भूषण सिंह का बचाव करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि फॉर्चूनर गाड़ी से हुए एक्सीडेंट की जिम्मेदारी उसे चला रहा ड्राइवर लेगा. दरअसल, कल गोंडा में करण के काफिले से कुचलकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेजकर मामले को रफा दफा कर दिया था.
वहीं इस हादसे पर बीजेपी कैंडिडेट करण भूषण सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पूरी घटना पर सफाई देते हुए कहा कि हादसे में जिन दो बच्चों की जान गई है, उनके परिवार के प्रति मेरी पूरी संवेदनाएं हैं.
बेटे करण भूषण के काफिले से दो लोगों की मौत पर बृज भूषण शरण सिंह ने दी प्रतिक्रिया
"... जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा"
बृज भूषण शरण सिंह ने अपने बेटे करण भूषण सिंह के बचाव में खुलेआम ये कह दिया।
कल गोंडा में करण के काफिले से कुचलकर दो युवकों की बेहद दर्दनाक मौत हुई थी। पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेजकर मामले को रफा दफा कर दिया था।
आज लखनऊ एयरपोर्ट पर एक रिपोर्टर ने… pic.twitter.com/kuZYkbIJaq
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 30, 2024
करण भूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों कहा कि एक तरीके से उनकी इमेज खराब करने की कोशिश हो रही है. मैं कोई काफिला लेकर चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहा था. मैं अपनी चार गाड़ियों को लेकर एक कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच जा रहा था. करनैलगंज क्रॉसिंग पार करते ही मेरे पास फोन आता है कि आपकी एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद मैंने तुरंत अपनी गाड़ी भेजी और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह हादसा बस एक संयोगवश हुआ है.