आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कहा, "जिस तरह से भाजपा सरकार एक-एक करके सारी संस्थाओं को खत्म कर रही है, चुनावों में हेराफेरी हो रही है और देश के नागरिक महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में देश को आज एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और देश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमने यह गठबंधन (आप-कांग्रेस) बनाया है."
VIDEO | Here’s what AAP Rajya Sabha MP Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) said while addressing a press conference in Delhi on seat sharing with Congress.
“The way the BJP government is destroying all institutions one by one, the way votes are being stolen and the way the… pic.twitter.com/V3SGJmXJVh
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2024
आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि INIDIA गठबंधन के बाद भाजपा की सारी योजनाएं और रणनीतियां ध्वस्त हो जाएंगी.
#WATCH | AAP MP Sandeep Pathak says, "Today, the situation that the country is going through - the manner in which the BJP Government is finishing all institutions one by one, the elections are being 'stolen' and Opposition leaders are being put in jail to win elections, the… pic.twitter.com/NMauJTIzNM
— ANI (@ANI) February 24, 2024
आप सांसद संदीप पाठक का कहना है, "आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है - जिस तरह से भाजपा सरकार एक-एक करके सारी संस्थाओं को खत्म कर रही है, चुनावों को 'चुराया' जा रहा है और विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीते जा रहे हैं, जिस तरह से किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, जिस तरह से देश के लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं...
इस चुनाव को AAP और Congress नहीं लड़ेगी, INDIA Alliance लड़ेगी, AAP कुछ सीटों पर और Congress कुछ पर।
देश जिस परिस्थति से गुज़र रहा है, जिस तरह से
▪️चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को Jail में डाला जा रहा है।
▪️चुनावों की चोरी हो रही है।
▪️बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है।… pic.twitter.com/GsebxqEppn
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2024
उन्होंने कहा कि देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, अपने राजनीतिक स्वार्थों को त्यागकर और राष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए हम इस गठबंधन में एक साथ आए हैं. यह देश महत्वपूर्ण है, पार्टी हमेशा गौण है. यह चुनाव इस हिसाब से नहीं लड़ा जाएगा कि कांग्रेस यहां से लड़ेगी और आप वहां से लड़ेगी, 'भारत' इस चुनाव को लड़ेगा..."