INDIA गठबंधन के सामने BJP की योजनाएं और रणनीतियां ध्वस्त हो जाएंगी, AAP नेता डॉ. संदीप पाठक का बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कहा, "जिस तरह से भाजपा सरकार एक-एक करके सारी संस्थाओं को खत्म कर रही है, चुनावों में हेराफेरी हो रही है और देश के नागरिक महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में देश को आज एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और देश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमने यह गठबंधन (आप-कांग्रेस) बनाया है."

आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि INIDIA गठबंधन के बाद भाजपा की सारी योजनाएं और रणनीतियां ध्वस्त हो जाएंगी.

आप सांसद संदीप पाठक का कहना है, "आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है - जिस तरह से भाजपा सरकार एक-एक करके सारी संस्थाओं को खत्म कर रही है, चुनावों को 'चुराया' जा रहा है और विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीते जा रहे हैं, जिस तरह से किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, जिस तरह से देश के लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं...

उन्होंने कहा कि देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, अपने राजनीतिक स्वार्थों को त्यागकर और राष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए हम इस गठबंधन में एक साथ आए हैं. यह देश महत्वपूर्ण है, पार्टी हमेशा गौण है. यह चुनाव इस हिसाब से नहीं लड़ा जाएगा कि कांग्रेस यहां से लड़ेगी और आप वहां से लड़ेगी, 'भारत' इस चुनाव को लड़ेगा..."