Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर किया तंज, कहा- आरजेडी के 'जंगलराज' की याद दिलाएगा बीजेपी का चुनाव प्रचार रथ

बिहार बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से चुनाव प्रचार रथ गुरुवार को पटना से रवाना किया गया. रथ को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रथ में कथित जंगलराज की तस्वीर दिखाते हुए राजग के शासन काल से उसकी तुलना की गई है. रथ में लगाई गई तस्वीरों के माध्यम से जंगलराज के उस समय को लोगों को याद दिलाने की कोशिश की गई.

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर किया तंज, कहा- आरजेडी के 'जंगलराज' की याद दिलाएगा बीजेपी का चुनाव प्रचार रथ
बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव (Photo Credits ANI)

पटना, 30 अक्टूबर: बिहार बीजेपी (BJP) व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से चुनाव प्रचार रथ गुरुवार को पटना से रवाना किया गया. रथ को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Singh) ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रथ में कथित जंगलराज की तस्वीर दिखाते हुए राजग के शासन काल से उसकी तुलना की गई है. रथ में लगाई गई तस्वीरों के माध्यम से जंगलराज के उस समय को लोगों को याद दिलाने की कोशिश की गई. हत्या, अपहरण, लूटपाट, डकैती, रंगदारी और वसूली उद्योग के प्रतीकात्मक पोस्टर लगाए गए हैं. इस मौके पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह रथ पूरे बिहार में जंगल राज के उस 15 साल को याद दिलाएगा जिसमें व्यापारी या तो बिहार से बाहर चले गए या फिर व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो गए.

उन्होंने कहा, "जंगलराज से अगर कोई सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुआ था तो वो व्यापारी वर्ग ही था जिसने जंगल राज की असली तस्वीर देखी है. कोई भी सप्ताह ऐसा नहीं बितता था जब व्यापारियों की हत्या या अपहरण नहीं होता था. व्यापार करने के लिए उनसे रंगदारी वसूली जाती थी और नहीं देने पर उनका या उनके परिवार का अपहरण कर लिया जाता था." उन्होंने कहा कि यह रथ लोगों को जंगल राज की याद दिलाएगा और बदले बिहार की तस्वीर भी जनता के सामने रखेगा.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने CM शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज, कहा- जो व्यक्ति अपने क्षेत्र का विकास न कर पाया वो प्रदेश की तस्वीर क्या बदलेगा

उन्होंने दावा करते हुए कहा, "आज न व्यापारियों में डर है न किसी की बात चिंता क्योंकि अब कानून और सुशासन का राज है. उस जंगल राज को बिहार पीछे छोड़ चुका. बिहार अब राजग के साथ सुरक्षित, उन्नत और समृद्ध है. बिहार के लोगों अब सुशासन के साथ जीने की आदत हो गई है अब उन्हें फिर से वापस 'जंगलराज' नहीं चाहिए." इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह, अरविंद सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह तथा अशोक भट्ट मौजूद रहे.


\