लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक जारी, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
पीएम मोदी बैठक में मौजूद (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक रही है. बैठक में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के लिए माथापच्ची होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी समेत कई अन्य नेता पहुंचे है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी पहले चरण की 91 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.

बता दें कि 11 अप्रैल को होने वाली पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस (Congress)  की पांच लिस्ट आ चुकी है, लेकिन भाजपा (BJP) ने एक भी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

पहला चरण- 11 अप्रैल- 91 सीट

आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट).

खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को देर रात तक दिल्ली में चली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार की 17 सीटों के प्रत्याशी तय कर दिए गए. औपचारिक ऐलान बाकी है. सूत्र बताते हैं कि इस सूची में सिर्फ दो नए चेहरों को मौका दिया जा सकता  है. पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.