पश्चिम बंगाल में BJP नेताओं के बाद कार्यकर्ताओं का TMC में लौटना जारी, कुछ ने ‘पश्चाताप’ में सिर मुंडवाया
ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

 कोलकाता: हुगली जिले में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में लौट गए.  कुछ ने ‘‘पश्चाताप में’’ सिर मुंडवाया.  स्थानीय सांसद अपरूपा पोद्दार की मौजूदगी में खानकुल इलाके के बलपाई क्षेत्र में कुल 500 भाजपा कार्यकर्ता फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कार्यक्रम के बाद पोद्दार ने संवाददाताओं से कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे भगवा दल की सांप्रदायिक, नफरत की राजनीति से ऊब गए थे और टीएमसी में लौटना चाहते थे.

इनमें से आठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपने सिर मुंडवाए और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अपने ‘‘कृत्यों के पश्चाताप’’ के कारण ऐसा कर रहे हैं. बहरहाल खानकुल से भाजपा विधायक सुशांत घोष ने इसे तृणमूल कांग्रेस की नौटंकी करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल नौटंकी है। पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने पार्टी नहीं छोड़ी है. टीएमसी के कार्यक्रम में आज मौजूद लोगों में किसी का भी संबंध हमारी पार्टी से नहीं है. यह भी पढ़े: Mukul Roy के TMC में आने के बाद ममता बनर्जी ने BJP को ललकारा, कहा- अभी और आएंगे

बहरहाल, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता राज्य में कहीं भी तृणमूल के लिए पार्टी छोड़ता है तो उन्हें ऐसा करने के लिए सत्तारूढ़ दल द्वारा बाध्य किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं को वे डरा रहे हैं.