Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीसरी बार धमाकेदार जीत मिली है. अब तक रुझान में बीजेपी 50 सीटों पर लीड कर रही हैं. जिसमें 20 सीटों पर जीत चुकी हैं. यानी हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार वापसी कर रही है. ऐसे में क्या प्रदेश में सीएम नायब सिंह सैनी को फिर से मिलेगा सब की निगाहें बनी हुई है. क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत प्रचंड जीत के बाद कयास लगाये जाने लगे हैं कि क्या बीजेपी के बार फिर से प्रदेश की कमान नायब सिंह सैनी को देगी या फिर किसी और के हाथों में हरियाणा की कमाना सौंपेंगी.
वहीं हरियाणा को तीसरी बार मिली जीत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देने के साथ ही प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया. सैनी ने कहा कि हमने उनके नेतृत्व में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज मिली है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह भी पढ़े: Haryana Election Winners List: हरियाणा चुनाव रिजल्ट, यहां देखें सभी विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट
जीत के लिए सीएम सैनी ने प्रदेश की जनता और पीएम मोदी का किया धन्यवाद:
VIDEO | Haryana election results 2024: "I would like to thank the people of Haryana. I would also like to thank PM Modi as we have registered a win for third consecutive time under his leadership," says Haryana CM Nayab Singh Saini (@NayabSainiBJP).#HaryanaElections2024… pic.twitter.com/sishZpQDeJ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
सैनी से पहले प्रदेश की कमान शिवराज सिंह के हाथ में थी:
हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान लगातार करीब 9 साल तक प्रदेश एक सीएम रहें. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने उन्हें सीएम पद से हटा दिया था. जिसके बाद उन्हें लोकसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. चुनाव में जीत मिलने के बाद शिवराज सिंह को बीजेपी ने केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाया.
जानें केंद्रीय मंत्री शेखावत ने क्या कहा:
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने तीन दिन पहले ही कहा था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने वाली है. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि अभी-अभी जो निकलकर गए हैं, उनसे पूछना चाहिए कि दो-तीन दिन पहले क्या बयान दिए थे.
5 अक्टूबर को हुए थे चुनाव:
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. जिनके परिणाम आज घोषित हुए. हालांकि अभी भी वोटों की गिनती जारी है.