पुरुलिया (पश्चिम बंगाल). भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने यहां गुरुवार को दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 22 से अधिक सीटें जीतकर पहले स्थान पर रहेगी. शाह ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारी हिंसा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग निकट भविष्य में तृणमूल को सत्ता से बेदखल कर देंगे.
उन्होंने कहा, "भाजपा 2014 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में चौथे स्थान पर थी और अब यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 2019 के आम चुनाव में भाजपा बंगाल में 22 से अधिक लोकसभा सीटें जीतकर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी."
राज्य में हाल के ग्रामीण चुनावों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान 20 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता मारे गए थे, और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बलिदान को जाया नहीं जाने देगी.
शाह ने कहा, "यदि ममता बनर्जी सरकार सोचती है कि वह हिंसा के जरिए बंगाल में सत्ता में बनी रहेगी, तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं.. हमारे कार्यकर्ताओं की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. उनकी पार्टी ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रह पाएगी."