मध्यप्रदेश में बीजेपी 24 जनवरी को सड़कों पर उतरेगी
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने कमल नाथ सरकार पर माफिया विरोधी मुहिम की आड़ में चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है. पार्टी ने सरकार पर के खिलाफ 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार दमनकारी नीतियों के साथ प्रदेश को चलाने की कोशिश कर रही है. कुछ अंतराल में नया शिगूफा छोड़ा जाता है, ताकि जनता का ध्यान बुनियादी बातों से हट जाए. इसलिए माफिया उन्मूलन और अतिक्रमण की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे व्यापारी और व्यवसायियों को निशाना बना रही है, जो उसकी सुविधा के अनुसार नहीं चल रहे हैं. सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरीके से दमनकारी नीतियों के साथ कार्रवाई कर रही है, उसके विरोध में 24 जनवरी को भाजपा सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस के सभी नेताओं ने जहां अतिक्रमण किए हैं, उनकी सूची एकत्रित कर राज्यपाल को सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे से बीजेपी उत्साहित, विपक्ष ने बताया बेमतलब

राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में अराजक सरकार है और अराजक नेतृत्व है. अराजक इसलिए कि प्रदेश की जनता की चीखें भी बहरी सरकार के कानों तक नहीं पहुंच रही हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों को धान खरीदी का पैसा नहीं मिला और उनकी पूरी फसल खेत में ही सड़ गई. ओले से प्रभावित हुई फसलों को लेकर भी कांग्रेस सरकार के मन में कोई योजना नहीं है. सरकार दिशाहीन है, उसका कोई विजन नहीं है.