भोपाल: इंदौर में नगर निगम के अधिकारी को पिटाई का मामला करीब दो हफ्ते बीतने को जा रह है. लेकिन इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश में अभी भी राजनीति शुरू है. नगर निगम के अधिकारी को पिटने को लेकर ही कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का एक बयान आया है. उन्होंने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का उदहारण देते हुए कहा कि हिंसा के लिए बीजेपी और आरएस के लोग जिम्मेदार है जो ये लोग ही लोगों को हिंसा के लिए बढ़ावा देते हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'देश में भीड़ हिंसा के 2 कारण हैं. पहला यह है कि लोगों को समय पर न्याय नहीं मिला, इसलिए लोगों के अंदर गुस्सा है. दूसरी वजह बीजेपी और संघ है. इनके कार्यकर्ता के लोग लोगों को भीड़ हिंसा के लिए उकसा रहे हैं. दिग्विजय ने इसका ताजा उदाहरण आकाश विजयवर्गीय का देते हुए कहा कि आप देख सकते हैं, आकाश ने कहा था कि हम लोग पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे दना-दन करते हैं. भीड़ हिंसा इसी मानसिकता का परिणाम है.' यह भी पढ़े: बैट कांड- पीएम मोदी के कड़े रुख के बाद आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है बीजेपी
D Singh, Congress: There are 2 reasons behind mob lynching.1st, people are angry as they don't get timely justice.2nd, mindset preached to people of BJP&RSS. You saw it when Akash Vijayvargiya said 'We're taught aavedan, nivedan&then dana-dan'. It's result of that mindset.(06.07) pic.twitter.com/tL63XtWa6Q
— ANI (@ANI) July 7, 2019
बता दें कि मध्यप्रदेश में नगर निगम के कर्मचारी का पिटाई को लेकर पिछले दो हफ्ते से जो मामला सुर्खियों में है. दरअसल 26 जून को इंदौर में एक जर्जर मकान को ढहाने नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे हुए थे. इस बीच बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय वहां पर पहुंच गए. जो नगर निगम के कर्मचारियों के बीच पहले बहस हुई. जिसके बाद आकाश विजयवर्गीय ने एक बैट से नगर निगम के एक अधिकारी को पिटाई करने लगे.