कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी- आरएसएस लोगों को हिंसा के लिए उकसा रही है
कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits ANI)

भोपाल: इंदौर में नगर निगम के अधिकारी को पिटाई का मामला करीब दो हफ्ते बीतने को जा रह है. लेकिन इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश में अभी भी राजनीति शुरू है. नगर निगम के अधिकारी को पिटने को लेकर ही कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का एक बयान आया है. उन्होंने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का उदहारण देते हुए कहा कि हिंसा के लिए बीजेपी और आरएस के लोग जिम्मेदार है जो ये लोग ही लोगों को हिंसा के लिए बढ़ावा देते हैं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'देश में भीड़ हिंसा के 2 कारण हैं. पहला यह है कि लोगों को समय पर न्याय नहीं मिला, इसलिए लोगों के अंदर गुस्सा है. दूसरी वजह बीजेपी और संघ है. इनके कार्यकर्ता के लोग लोगों को भीड़ हिंसा के लिए उकसा रहे हैं. दिग्विजय ने इसका ताजा उदाहरण आकाश विजयवर्गीय का देते हुए कहा कि आप देख सकते हैं, आकाश ने कहा था कि हम लोग पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे दना-दन करते हैं. भीड़ हिंसा इसी मानसिकता का परिणाम है.' यह भी पढ़े: बैट कांड- पीएम मोदी के कड़े रुख के बाद आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है बीजेपी

बता दें कि मध्यप्रदेश में नगर निगम के कर्मचारी का पिटाई को लेकर पिछले दो हफ्ते से जो मामला सुर्खियों में है. दरअसल 26 जून को इंदौर में एक जर्जर मकान को ढहाने नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे हुए थे. इस बीच बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय वहां पर पहुंच गए. जो नगर निगम के कर्मचारियों के बीच पहले बहस हुई. जिसके बाद आकाश विजयवर्गीय ने एक बैट से नगर निगम के एक अधिकारी को पिटाई करने लगे.