बिहार: बंद कमरे में अमित शाह ने की नीतीश कुमार से की मुलाकात, 2019 की रणनीति पर हुई चर्चा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: ANI)

पटना: बिहार की यात्रा पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दे पर चर्चा हुई. खबरों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच अगले साल होने वाले आम चुनावों को लेकर गठबंधन की बात भी हुई. नीतीश और शाह की मुलाकात में सीटों के बंटवारे को लेकर भी बातचीत हुई. इस दौरान बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशिल मोदी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इस बीच ऐसी भी ख़बरें आ रही है कि गुरुवार शाम को भी नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच मुलाकात हो सकती है.

बता दें कि झारखंड से पटना पहुंचे अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और फूल माला के साथ उनका शानदार स्वागत किया .राजधानी पटना में शाह के स्वागत के लिए पोस्टर लगे हैं.

बता दें कि शाह शाम चार बजे से राजकीय अतिथिशाला में चुनाव तैयारी समिति की बैठक में भाग लेंगे.  शाह शुक्रवार की सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.