कोलकाता हिंसा: अमित शाह दिल्ली में आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, ममता बनर्जी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी एक ट्विट करके मीडिया को बता दिया गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.

अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता गए हुए थे. उनके रोड शो के दौरान वहां पर हुए हिंसा को लेकर बीजेपी अध्यक्ष शाह ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) के खिलाफ दिल्ली में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है. इस प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कहा जा रहा है कि अमित शाह कोलकाता में हुए हिंसा को लेकर वे ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर बरस सकतें हैं.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी एक ट्विट करके बताया गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. यह भी पढ़े: कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में हिंसा पर TMC ने चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा, BJP बोली- ममता के प्रचार पर लगे रोक

बता दें कि कोलकाता में मंगलवार को अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान पथराव, आगजनी, लाठीचार्ज की घटनाएं हुईं. शाह जिस वाहन पर सवार थे, उस पर डंडे फेंके गए और बीजेपी समर्थकों पर पथराव किया गया. बीजेपी ने इस हिंसा के पीछे तृणमूल का हाथ बताया है. कोलकाता में हुए इस हिंसा को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से टीएमसी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भी मांग की है.

Share Now

\