लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर पर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने जिन्ना को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे पार्टी की मुश्किल बढ़ सकती है. बहराइच से बीजेपी की सांसद ने जिन्ना को महापुरुष बताया है. उन्होंने कहा है कि 'जिन्ना एक महानपुरुष थे, देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान था. वो महापुरुष थे, हैं और रहेंगे.' बता दें कि सावित्री बाई फुले ने पहले से ही अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और बीजेपी के खिलाफ हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं.
बीजेपी संसद ने यह भी कहा कि की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए.
#BharatiyaJanataParty (BJP) MP #SavitriBaiPhule has said that Pakistan's founder #MuhammadAliJinnah was a 'maha purush' who had contributed in country's independence.
Read @ANI Story | https://t.co/oyZvs8aM7Y pic.twitter.com/iJlDwOn2AD
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2018
अपनी पार्टी से नाराज चल रही फुले ने आगे कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों, गरीबी, भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को टूल दिया जा रहा है. फुले ने यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पिछड़ों की उपेक्षा के बयान को सही बताया.
बता दें कि 30 अप्रैल को अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को चिट्ठी लिखी थी. अपनी चिट्ठी में सांसद ने यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर पर सवाल खड़े किए थे. सांसद ने अपनी चिट्ठी में लिखा था- देश का बंटवारा करने वाले की तस्वीर एएमयू में क्यों लगी हुई है. तस्वीर लगाने की मजबूरी क्या है? जिसके बाद दो मई को एवीबीपी, हिंदू हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी ने यूनिवर्सिटी के गेट पर जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रदर्शन किया.