Nand Kumar Singh Chauhan Passes Away: बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार चौहान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नंदकुमार का राजधानी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद चौहान का भोपाल में इलाज चल रहा था लेकिन तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया था. नंदकुमार के निधन की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है.
नई दिल्ली, 02 मार्च 2021. मध्य प्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan Passes Away) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नंदकुमार का राजधानी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद चौहान का भोपाल में इलाज चल रहा था लेकिन तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया था. नंदकुमार के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक प्रकट किया है. मोदी ने लिखा कि खंडवा खंडवा से लोकसभा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुखी हूं.उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति. यह भी पढ़ें-Satish Sharma Passes Away: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई अन्य नेताओं ने सतीश शर्मा के निधन पर दुख जताया
पीएम मोदी का ट्वीट-
शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये. हमारे सब प्रयास विफल हुए. नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया. मैं व्यथित हूं. नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-
शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया. नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी. कल हम सब उन्हें विदाई देंगे. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.