नयी दिल्ली, 18 फरवरी : कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा (Satish sharma) के निधन पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरा स्नेह और संवेदना है. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘कैप्टन की आत्मा को ई्श्वर शांति प्रदान करे. वह दिल्ली के बहुत अच्छे, दोस्ती निभाने वाले व्यक्ति थे और आखिर तक वफादार थे. जिदंगी को उन्होंने बेहतरीन ढंग से जिया. मैं उनकी कमी बहुत महसूस करूंगी.’’ यह भी पढ़ें : Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र आरंभ होने से पहले सपा के सदस्यों का प्रदर्शन
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी शर्मा के निधन पर दुख जताया. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे.
शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे.