राफेल विवाद: राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी MP अनुराग ठाकुर ने दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस, कहा- सदन में माफी मांगे कांग्रेस अध्यक्ष
बीजेपी MP अनुराग ठाकुर (Photo Credit- ANI)

सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को राफेल मामले (Rafale Issue) में क्लीन चिट मिलने के बाद राफेल पर विवाद जारी है. संसद में इस मामले पर पक्ष-विपक्ष की बहस भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को 5वां दिन है. आज भी संसद में राफेल मुद्दे पर तीखी बहस दिखी. इस कड़ी में कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राफेल मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया है. लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राफेल मामले में सदन में माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- जानें क्या है JPC, जिससे हिल जाती है सरकार की नींव, आखिर क्‍यों हो रही है राफेल पर इसकी मांग

लोकसभा में बीजेपी और विपक्षी दलों के सांसदों ने राफेल मुद्दों पर जमकर हंगामा किया. सत्ताधारी दल ने आज भी 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे लगाए वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दल भी सदन में नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्षी दल ने राफेल डील की जेपीसी जांच को लेकर नारेबाजी की. बीजेपी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर अपने हाथों में पोस्टर लहरा रहे थे जिस पर लिखा था कि ‘राफेल पर झूठ को लेकर राहुल गांधी माफी मांगें .’