नई दिल्ली, 4 सितंबर: दिल्ली में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने वाला शास्त्री पार्क फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को गुरुवार को पत्र लिखकर जल्द उद्घाटन करने की मांग की. यह वही फ्लाईओवर है, जिसको लेकर अप्रैल, 2018 में सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आमरण अनशन किया था. बाद में उपराज्यपाल की ओर से धनराशि मंजूर किए जाने पर उन्होंने आमरण अनशन तोड़ा था.
सांसद ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है, "तैयार हुए शास्त्री पार्क फ्लाईओवर, लूप व सीलमपुर फ्लाईओवर की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिसके लिए मैंने 12 अप्रैल, 2018 को हजारों लोगों की उपस्थिति में शास्त्री पार्क चौक पर आमरण अनशन किया था. लाखों लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आपने संज्ञान लिया और रात्रि दस बजे संबंधित अधिकारियों को बुलाकर 303 करोड़ रुपये की निर्माण राशि मंजूर करवाई, जिसके बाद मेरे आमरण अनशन पर विराम लगा था."
यह भी पढ़ें: वैश्विक महामारी कोरोना काल से बचाव के समय में देश में बढ़ीं स्वास्थ्य सुविधाएं: प्रधानमंत्री मोदी
भाजपा सांसद ने कहा कि अब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर, लूप व सीलमपुर फ्लाईओवर जनता के उपयोग के लिए तैयार है. तिवारी ने कहा कि चूंकि उपराज्यपाल ने फ्लाईओवर के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की, इसलिए उद्घाटन भी उनके ही हाथों होना चाहिए. इस विकास कार्य का लोकार्पण सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकारी प्रोटोकॉल के तहत हो.