बेटे आकाश के सवाल पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, न्यूज़ एंकर से कहा- तुम्हारी औकात क्या है?
कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली.  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के क्षेत्र क्रमांक तीन के भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय (BJP MLA Akash Vijayvargiya) ने सरेआम नगर निगम के कर्मचारी की पिटाई की. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई. आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के खिलाफ थाना एमजी रोड में हुई धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताना चाहते है कि आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने नगर निगम ऑफिसर की इंदौर में क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी. नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण रोकने के लिए वहां पर एक जर्जर मकान को तोड़ने गए थे.

गिरफ्तारी के बाद अब उनके बचाव में उनके पिता, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) आ गए हैं. बेटे के करतूत के बारे में जब एक निजी चैनल ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से पूछा तो वे बदतमीजी पर उतर आये और न्यूज़ एंकर से कहा कि तुम्हारी औकात क्या हैं? यह भी पढ़े-कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंदौर नगर निगम अधिकारी से मारपीट का आरोप

वायरल हुए वीडियो में यह साफ देखा जा रहा है कि किस तरह आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) नगर निगम ऑफिसर के साथ बदसलूकी कर उसकी बल्ले से पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया.

ज्ञात हो कि कैलाश विजयवर्गीय  (Kailash Vijayvargiya) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रभारी है और पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर तमाम टीवी चैनलों पर डिबेट करते नजर आते है.