भोपाल: बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ नगर निगम अधिकारी को पीटने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, अपने सहकर्मी से बीजेपी विधायक की मारपीट से गुस्साये नगर निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है.
आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को घटना के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा की यह सिर्फ शुरुआत है. हम इस भ्रष्टाचार और गुंडों को समाप्त करेंगे. हमारे काम करने का तरीका पहले अवेदान, निवेदन और फिर दे दनादन है. उन्होंने कहा "नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया. गुस्से में क्या किया और क्या कहा, मुझे याद नहीं है."
#UPDATE BJP MLA Akash Vijayvargiya has been arrested for thrashing a Municipal Corporation officer in Indore. https://t.co/qDM5b35ypy
— ANI (@ANI) June 26, 2019
Akash Vijayvargiya, BJP MLA on thrashing a Municipal Corporation officer in Indore: This is just the beginning, we will end this corruption & goondaism. 'Aavedan, nivedan aur fir dana dan' this is our line of action. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xYLqJnpWdZ
— ANI (@ANI) June 26, 2019
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम पर विवाद के बाद आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय बीजेपी विधायक ने शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीट दिया.
यह भी पढ़े- BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया गधों का सरताज
#WATCH Madhya Pradesh: Akash Vijayvargiya, BJP MLA and son of senior BJP leader Kailash Vijayvargiya, thrashes a Municipal Corporation officer with a cricket bat, in Indore. The officers were in the area for an anti-encroachment drive. pic.twitter.com/AG4MfP6xu0
— ANI (@ANI) June 26, 2019
बताया जा रहा है कि नगर निगम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को ढहाने गई थी. जिसका वहां के रहवासियों विरोध कर रहे थे. इसी बीच वहां शहर के क्षेत्र क्रमांक-3 के विधायक आकाश भी समर्थकों के साथ पहुंच गए. उन्होंने कथित तौर पर चेतावनी दी कि अगर वह जल्द नहीं लौटी, तो परिणाम के लिये वह खुद जिम्मेदार होगी. इसके बाद ही उन्होंने अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज की. गलीमत रही की मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर हालात पर नियंत्रण पाया.