गौ-तस्कर को पीटकर पेड़ में बांधो फिर पुलिस को बताओ, BJP विधायक का विवादित बयान
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Photo Credit: ANI/File)

नई दिल्ली. गौ-तस्करी के नाम पर मॉब लिंचिंग पूरे देश में विवाद का विषय बना हुआ है. भीड़ की हरकतों पर लगाम लगाने के बजाए कुछ नेता अपने बयान के जरिए उसे सही करार दे रहे हैं. ताजा बयान राजस्थान के बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा का आया है. अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहने वाले आहूजा ने अब गोकशी को आतंकवाद से भी बड़ा अपराध करार दिया है. आहूजा ने अलवर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है- अगर लोग गौ-तस्करों को पकड़े तो उसे मार कर पेड़ से बांध दें. फिर पुलिस को सूचना दें.

हालांकि उनके इस बयान पर विवाद होने के बाद विधायक ने इस पर सफाई दी है. उनका कहना है कि मैंने लोगों से ये अपील की थी कि वो गौ-तस्करों को गंभीर रूप से ना मारे. बल्कि दो-चार हाथ लगाकर पेड़ से बांध दे.

गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में हरियाणा के रबकर ऊर्फ अकबर खान की भीड़ ने गौ-तस्करी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ज्ञानदेव आहूजा ने गौ-तस्करी से जुड़ा ऐसा बयान दिया है. अप्रैल 2017 में जब अलवर में गौ तस्करी के शक में 55 साल के पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी तब आहूजा ने कहा था कि 'जो गौ तस्करी करेगा वो मरेगा.