Gujarat: नया सीएम चुनने के लिए आज होगी BJP विधायक दल की बैठक, इन नेताओं के नाम रेस में आगे
विजय रूपाणी (Photo: Facebook)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में विजय रूपाणी (Vijay Rupani) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. इस बीच गुजरात का नया सीएम चुनने के लिए आज दोपहर तीन बजे बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक होनी है. पार्टी के एक नेता ने यहां यह बताया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ विधायक दल की बैठक में शामिल हो सकते हैं. गुजरात BJP अध्यक्ष से पटरी मेल नहीं खा रही थी, कोरोना के मिस-मैनेजमेंट से PM मोदी भी थे नाराज, ये हैं विजय रूपाणी की कुर्सी छिनने के 5 बड़े कारण

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को पार्टी ने पर्यवेक्षक बनाया है. इस बीच नए  सीएम के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता प्रफुल्ल खोड़ा पटेल (Prafull Khoda patel) के नाम की चर्चाएं तेज हैं. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम भाई रुपाला का नाम भी रेस में है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब साल भर पहले अचानक से हुए एक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह बीजेपी में सामान्य प्रकिया है. उन्हें एक नयी जिम्मेदारी दी जाएगी. वह पहले प्रदेश प्रमुख थे, फिर मुख्यमंत्री बने और अब वह नयी जिम्मेदारी निभाएंगे.’’

रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री पद के लिए संभावित नामों में मनसुख मंडाविया Mansukh mandavia) और नितिन पटेल (Nitin patel) भी शामिल हैं. नितिन पटेल गुजरात के उप मुख्यमंत्री हैं. वहीं मनसुख मंडाविया को हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है.

ऐसे समय में जब गुजरात विधानसभा चुनाव में करीब सवा साल का समय बचा है, सत्ता परिवर्तन को लेकर सियासी गलियारों में गर्मी है. कोई इसे पार्टी के अंदरूनी कलह से जोड़ रहा है तो कोई इसे पाटीदार समाज की नाराजगी का रिजल्ट समझ रहा है.

इस बात की भी चर्चा है कि विजय रूपाणी के लिए कोरोना की दूसरी लहर भारी मुसीबत बनकर आई. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान गुजरात में मिसमैनेजमेंट की कई खबरें बाहर आईं. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुश नहीं थे.