BJP Leader Attack on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ईडी रेड वाले बयान पर भाजपा नेता की प्रतिक्रिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका
Photo Credit: X & ANI

BJP Leader Attack on Rahul Gandhi:  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रही है. उनके इस बयान पर भाजपा के राष्ट्र महासचिव दुष्यंत गौतम और जदयू नेता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के राष्ट्र महासचिव दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह चोर की दाढ़ी में तिनका है. जब आप गलत काम करेंगे और ईडी के दायरे में आएंगे तो आप पर छापेमारी होगी. आप यह भूल जाएं कि आप एक रजवाड़े में पैदा हुए हैं. यहां पर लोकतंत्र है.

इसमें कोई भी व्यक्ति बड़ा नहीं है. यदि आपने कोई गलत काम किया है तो ईडी छापेमारी करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आप गलत काम करने में माहिर हैं. इसके अलावा भाजपा नेता ने आगे कहा कि पांच हजार करोड़ के घोटाले की जमानत पर आप छुटे हुए लोग हैं. राजीव फाउंडेशन के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये चीन से कैसे आया, यह दुनिया जानना चाहती है? आपके राज में टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला हुआ, कोयला घोटाला हुआ. आप अनेकों घोटालों में हमेशा लिप्त पाए गए हैं. इसलिए बचने की आप सोचे भी नहीं. जो पैसा जनता की सेवा में लगना चाहिए था वह आपने अपने परिवार की सेवा में लगाया. आपके जीजा जी ने किस प्रकार जमीन घोटाला किया है. यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Bharatiya Janaushadhi Project: जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदने से मरीजों को 28,000 करोड़ रुपये की बचत हुई- जे पी नड्डा

सब जानते हैं. इसलिए ये सहानुभूति लेकर आप बचने का षड्यंत्र न करें. वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी जी ईडी देश की संवैधानिक संस्था है. लालू प्रसाद यादव भी तो राजनीतिक ज्योतिष हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि अगस्त महीने में केंद्र की सरकार गिर जाएगी. हो सकता है एम्स में इलाज के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात लालू यादव से हो गई होगी. लालू यादव पूर्वानुमान लगाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भी पूर्वानुमान के चक्कर में पड़ गए. सत्य सत्य होता है. अगर हम गलत नहीं है तो डर किस बात का. अगर आप डरे हुए हैं, आशंका लग रही है, इसका मतलब है दाल में कुछ काला है.

आप लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक भविष्यवाणी के चक्कर में पड़ गए हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, "जाहिर है, दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. मैं उनका खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट पर मिलेंगे." इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया. वह केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में 29 जुलाई को दिए गए अपने भाषण का जिक्र कर रहे थे.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि "एनडीए सरकार ने देश भर में भय के माहौल के बीच बजट 2024 में मध्यम वर्ग को आगे और पीछे से छुरा घोंपा है." महाभारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, "हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था. मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है- जिसका अर्थ है कमल का फूल.. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बन गया है.. अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यवसायों के साथ हो रहा है.