Mani Shankar Aiyar's statement on Pakistan: 'जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं, वे पाकिस्तान चले जाएं', मणिशंकर अय्यर के बयान पर बीजेपी नेताओं का पलटवार- VIDEO
Photo Credit- X & ANI

Mani Shankar Aiyar's statement on Pakistan: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं. जिन्हें हमारी की सेना पर भरोसा नहीं है, उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

वहीं, मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनके दिल पाकिस्तान में रहता हैं. पाकिस्तान में क्या साहस है? भारत जानता है कि कैसे करारा जवाब देना है.

ये भी पढ़ें: Mani Shankar Aiyar’s statement on Pakistan: ‘पाक के पास एटम बम, इसलिए सम्मान दें’, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की वकालत की, देखें वायरल VIDEO

मणिशंकर अय्यर जैसे लोगों को पाकिस्तान चले जाने चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य

'कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनके दिल पाकिस्तान में रहता हैं'

दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.