Mani Shankar Aiyar's statement on Pakistan: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं. जिन्हें हमारी की सेना पर भरोसा नहीं है, उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
वहीं, मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनके दिल पाकिस्तान में रहता हैं. पाकिस्तान में क्या साहस है? भारत जानता है कि कैसे करारा जवाब देना है.
मणिशंकर अय्यर जैसे लोगों को पाकिस्तान चले जाने चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं। जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान जाना चाहिए।" pic.twitter.com/t5B5Zj4BtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
'कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनके दिल पाकिस्तान में रहता हैं'
#WATCH | On Congress leader Mani Shankar Aiyar's recent statement, Union Minister Anurag Thakur says, "...Congress leaders stay in India but their hearts reside in Pakistan. What courage does Pakistan have? India knows how to give a befitting reply." pic.twitter.com/NjUVm0CMJO
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.