Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी आज संदेशखाली पहुंचे. यहां हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने सभी गांवों का दौरा किया. इस मामले में आवाज उठाने वाले हमारे 14 कार्यकर्ता जेल में हैं. संदेशखाली में अब सीबीआई आ गई है और राज्य पुलिस चली गई है. ममता सरकार के लोगों द्वारा यहां की महिलाओं पर अत्याचार किया गया. अब सभी को न्याय मिलेगा. बलात्कारी, लुटेरे, माफिया और वोट लुटेरे सभी जेल जाएंगे. शाहजहां के जितने भी करीबी हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
देखें VIDEO:
#WATCH संदेशखाली: पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "...मैं सब गांवो में घूमा हूं... भाजपा के 14 कार्यकर्ता जेल में हैं... CBI आ गई और राज्य सरकार भाग गई तो जनता को इंसाफ मिलेगा...शाहजहां के जितने भी करीबी हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी… https://t.co/0GVyTfVq7W pic.twitter.com/2hM7j4aXBr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2024













QuickLY