VIDEO: BJP नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत से Medical Treatment के नाम पर धोखाधड़ी, हैदराबाद के डॉक्टरों ने ठगे ₹19 लाख; FIR दर्ज

Hyderabad Doctor Fraud Case: राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अजमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत से इलाज (Medical Treatment) के नाम पर करीब 19 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. शेखावत ने हैदराबाद के एक रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इन डॉक्टरों ने विदेशी चिकित्सा पद्धति से इलाज का झांसा देकर भरोसा दिलाया और फिर अस्पताल में भर्ती करवाकर गलत इलाज किया.

बीजेपी नेता ने बताया कि हैदराबाद में एक कांफ्रेंस के दौरान डॉ. रवि तेज और उनकी टीम ने इलाज की पूरी गारंटी दी थी. उनके साथ डॉक्टर साइमन, डॉक्टर माइक जान और अन्य चिकित्सक भी थे.

ये भी पढें: Thief Caught on Camera: हैदराबाद में बिग सी मोबाइल स्टोर की दीवार में छेद कर चोर ने 5 लाख के फोन चुराए, घटना कैमरे में कैद

बीजेपी नेता से इलाज के नाम पर 19 लाख की ठगी

'सब सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र था'

उन्होंने मुझे विश्वास में लिया और कहा कि मेरी बीमारी का इलाज संभव है. इलाज के नाम पर कुल 18 लाख 95 हजार रुपए की मोटी रकम वसूली गई. लेकिन इलाज की गारंटी देने के बावजूद न तो बीमारी में कोई सुधार हुआ, उल्टा गलत इलाज से मेरी जान को खतरा तक पैदा हो गया. शेखावत ने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र था.

इस मामले में अलवर गेट थाने** में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने डॉ. रवि तेज, डॉ. आलम, डॉ. माइक जान और डॉ. साइमन समेत अस्पताल की टीम के अन्य डॉक्टरों को बयान देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. इलाज से जुड़े दस्तावेज, मेडिकल रिपोर्ट, भुगतान के विवरण और क्लिनिक के रिकॉर्ड की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

यह मामला न सिर्फ धोखाधड़ी का है, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में नियमों की अनदेखी और मरीज की जान से खिलवाड़ का भी गंभीर उदाहरण बन गया है.