बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए कहा की,' वे भूल जाते है की बिहार के लोग पीएम मोदी को बहुत प्यार करते है. उन्होंने कहा की हम बिहारियों ने ही बिहार से 40 में से 39 सीट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया था. इस बार 40 की 40 सीट हम पीएम मोदी को देंगे. उन्होंने आगे तेजस्वी पर कहा की ,यह बिहारी -गुजराती करने की कोशिश तेजस्वी कर रहे है. जैसे वे पिछली बार जीरो हो गए थे, इस बार भी वो जीरो हो जाएंगे. बता दें की अभी मतदान का आखरी चरण ही बचा हुआ है. 1 जून को अंतिम यानी सातवां चरण का मतदान होना है. यह भी पढ़े :Nitish Kumar Tongue Slip: ‘हमारी इच्छा है नरेंद्र मोदी देश के मुख्यमंत्री बनें…’, फिर फिसली बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जुबान (Watch Video)
देखें वीडियो :
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "तेजस्वी यादव भूल जाते हैं कि हम सभी बिहार के लोग पीएम मोदी को बहुत प्यार करते हैं... इस बार 40 की 40 सीटें पीएम मोदी को देंगे। ये 'बिहारी-गुजराती' करने का प्रयास जो तेजस्वी यादव कर रहे हैं, वे… pic.twitter.com/TpxxEVOwUb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024













QuickLY