Shahnawaz Hussain Statement: तेजस्वी भूल जाते है की हम सभी बिहारी पीएम मोदी से बहुत प्यार करते है, और इस बार हम उन्हें 40 सीटें देंगे; बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन -Video
Credit -ANI

बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए कहा की,'  वे भूल जाते है की बिहार के लोग पीएम मोदी को बहुत प्यार करते है. उन्होंने कहा की हम बिहारियों ने ही बिहार से 40 में से 39 सीट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया था. इस बार 40 की 40 सीट हम पीएम मोदी को देंगे. उन्होंने आगे तेजस्वी पर कहा की ,यह बिहारी -गुजराती करने की कोशिश तेजस्वी कर रहे है. जैसे वे पिछली बार जीरो हो गए थे, इस बार भी वो जीरो हो जाएंगे. बता दें की अभी मतदान का आखरी चरण ही बचा हुआ है. 1 जून को अंतिम यानी सातवां चरण का मतदान होना है. यह भी पढ़े :Nitish Kumar Tongue Slip: ‘हमारी इच्छा है नरेंद्र मोदी देश के मुख्यमंत्री बनें…’, फिर फिसली बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जुबान (Watch Video)

देखें वीडियो :