देश के कुछ हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हो रहे हिंसक विरोध के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा है कि लोग शांति बनाए रखें और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. सीएम ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि लोग अपने हाथ में कानून न लें, रास्ते और रेल मार्ग को अवरुद्ध न करें इससे आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा सूबे में हिंसक प्रदर्शन के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी के कारण राज्य जल रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो यहां राष्ट्रपति शासन के अलावा दूसरा रास्ता नहीं होगा. सीएम को पुलिस को संदेश देना चाहिए कि अगर प्रदर्शनकारियों को हिंसा करते हुए देखा जाता है, तो उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए.
Rahul Sinha, BJP on protests against #CitizenshipAmendmentAct in West Bengal: State is burning due to TMC, if it continues like this there will be no solution except President's rule. CM should give message to police that if protesters are seen doing violence, they should be shot pic.twitter.com/wP1b7ZkvDP
— ANI (@ANI) December 14, 2019
बता दें कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की मंजूरी के साथ ही गुरुवार देर रात से देशभर में लागू हो गया है. इस नए कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाले गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक प्रवासियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी.