Beed Suicide: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की हार नहीं कर सका बर्दाश्त, बीड में समर्थक ने की ख़ुदकुशी
Credit-FB

लोकसभा चुनाव में बीड में पंकजा मुंडे के हारने के बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पंकजा मुंडे की हार बर्दाश्त नहीं करने की वजह से अब तक उनके दो समर्थकों ने आत्महत्या की है.जानकारी के मुताबिक़ लोकसभा में मुंडे की हार के बाद बीड जिले में एक और पंकजा मुंडे समर्थक ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है. ये भी पढ़े :EVM Row: ईवीएम हैकिंग के आरोपों पर EC की सफाई, कहा- ‘यह किसी OTP से अनलॉक नहीं होती, न किसी डिवाइस से कनेक्ट’- VIDEO

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम गणेश (उर्फ) हरिभाऊ भाऊसाहेब बडे है. लोकसभा नतीजे के बाद पंकजा मुंडे आज से बीड जिले के आभार दौरे पर हैं और इसी दौरान इस तरह की घटना से शहर में खलबली मच गई है.पिछले दिनों पंकजा मुंडे ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी की ,वो आत्महत्या जैसा कदम न उठायें. उन्होंने सभी को अपनी शपथ दी थी. ऐसे में अब ये आत्महत्या की घटना सामने आई है.