Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नामों के नामों की घोषणा की है. जिसमें बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के साथ ही योगेश टिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे ,सदा भाई खोत के नाम शामिल है. जिन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले बीजेपी ने पंकजा मुंडे को बीड से लोकसभा का उम्मीदार बनाया था. लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 25 जून से नामांकन भरे जा रहे हैं. जिन सीटों के लिए 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी शाम चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. यह भी पढ़े: Beed Suicide: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की हार नहीं कर सका बर्दाश्त, बीड में समर्थक ने की ख़ुदकुशी
MLC चुनाव के लिए नाम घोषित:
BJP announces the names of candidates for the Maharashtra Legislative Council biennial elections
Pankaja Munde also announced as party’s candidate for MLC elections pic.twitter.com/B3ijp0ZdCX
— ANI (@ANI) July 1, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है. इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे. विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी में पड़ी फूट के कारण से उनके लिए चुनाव मुश्किल साबित होंगे. (इनपुट आईएएनएस)