पंकजा मुंडे महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए आज दाखिल करेंगी नामांकन, उम्मीदवारी के लिए, पीएम मोदी, शाह के साथ ही प्रदेश के नेताओं का जताया आभार- VIDEO
Credit-FB

Punkaja Munde on Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जिसमें बीजेपी नेता योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत के साथ ही पंकजा मुंडे का नाम शामिल है.  विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी मिलने के  बाद, आज पंकजा मुंडे नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, पार्टी  प्रमुख जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत प्रदेश के बीजेपी नेताओं के प्रति आभार जताया है.

पंकजा मुंडे ने कहा कि  लोकसभा में बहुत कम वोट से हार का सामना करना पड़ा. पार्टी की तरफ से उन्हें  यह अवसर देने पर मैं पार्टी  की तरफ से लिए गए फैसले के लिए पीएम मोदी, अमति शाह, जेपी नड्डा  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत प्रदेश के नेताओं का आभार जताना चाहती हूं. यह भी पढ़े: Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने उतारे 5 उम्मीदवार, सूची में पंकजा मुंडे का नाम शामिल

MLC चुनाव के लिए पंकजा मुंडे आज दाखिल करेंगे नामांकन

12 जुलाई को मतदान:

बताना चाहेंगे के  महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 12 जुलाई को वोटींग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे. संख्या बल के हिसाब से बीजेपी के नेताओं का इस चुनाव में जीतना लगभग तय माना जा रहा है.