महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बीजेपी-शिवसेना के बीच रार बरकरार, नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर लगाया विराम
नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और उसकी सहयोगी दल शिवसेना (Shiv Sena) के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर समाधान नहीं निकल सका है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सीएम पद संभालने के लिए महाराष्ट्र में अपनी वापसी की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना से बातचीत जारी है. उधर, खबर है कि बीजेपी आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत का नाम महाराष्ट्र में सरकार गठन संबंधी कदमों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा देवेंद्र फड़णवीस ही नई सरकार का नेतृत्व करेंगे.

राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 14 दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध को लेकर बीजेपी नेता ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध को दूर करने के लिए जल्द फैसला किया जाएगा. मेरा महाराष्ट्र लौटने का कोई सवाल नहीं है, मैं दिल्ली में काम करना जारी रखूंगा.

इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के विपक्ष में बैठने के फैसले का स्वागत किया. सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में जारी रस्साकशी खासकर मुख्यमंत्री पद को लेकर है. शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं है.